राहुल भट्ट का विवादित बयान: ‘आलिया टैलेंट में पूजा भट्ट की आधी भी नहीं’; बोले – आलिया ना टैलेंटेड, ना सेक्सी… पूजा ही असली स्टार

You are currently viewing राहुल भट्ट का विवादित बयान: ‘आलिया टैलेंट में पूजा भट्ट की आधी भी नहीं’; बोले – आलिया ना टैलेंटेड, ना सेक्सी… पूजा ही असली स्टार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के चर्चित भट्ट परिवार में एक बार फिर विवाद की चिंगारी उठती दिखाई दी है। इस बार ये विवाद किसी और ने नहीं, बल्कि खुद आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने जन्म दिया है। हाल ही में हिंदी रश को दिए गए एक इंटरव्यू में राहुल भट्ट ने न केवल आलिया भट्ट को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं, बल्कि रणबीर कपूर को लेकर भी बेहद अजीब और हैरान करने वाले बयान दे डाले।

राहुल भट्ट ने साफ तौर पर कहा कि उनकी सगी बहन पूजा भट्ट, आलिया भट्ट से हर मायने में बेहतर हैं — चाहे वो लुक्स हों, टैलेंट हो या फिर ग्लैमर। राहुल ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, “मेरी बहन पूजा के आगे आलिया आधी भी नहीं है। न तो उसमें वो शक्ल है, न टैलेंट और न ही वो सेक्सी अपील। वो मेरी बहन पूजा के सामने पानी कम चाय है।”

इतना ही नहीं, राहुल ने आलिया भट्ट के फिल्मी करियर और भट्ट परिवार की ‘लीगेसी’ को लेकर भी एक नई बहस छेड़ दी। उन्होंने कहा, “अगर आप हम भाई-बहनों में पूछें कि सबसे टैलेंटेड कौन है या सबसे ज्यादा मोरल वैल्यूज वाला कौन है, तो जवाब पूजा ही होगी। वही हमारे पिता महेश भट्ट की सच्ची उत्तराधिकारी है, वही असली वारिस है इस विरासत की।”

इंटरव्यू में जब बात रणबीर कपूर तक पहुंची, तो राहुल भट्ट ने और भी चौंकाने वाला बयान दे डाला। उन्होंने कहा, “एक्टिंग का मुझे कोई खास ज्ञान नहीं है, ना ही मुझे समझ में आता है कि असली एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, या कपूर कौन है। मेरे लिए इतना ही काफी है कि वो एक अच्छा पिता है, अपनी बच्ची से प्यार करता है, और मेरी बहन की इज्जत करता है। नाम, शोहरत, फिल्में — ये सब आते-जाते रहते हैं। लेकिन एक आदमी की पहचान उसके रिश्तों से होती है।”

राहुल भट्ट का यह बयान उस वक्त आया है जब आलिया भट्ट का करियर बुलंदियों पर है और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है। ऐसे में इस तरह की बातें ना सिर्फ फैंस को चौंका रही हैं बल्कि भट्ट परिवार की अंदरूनी खींचतान को भी उजागर करती हैं।

गौरतलब है कि महेश भट्ट ने 1970 में किरण भट्ट से शादी की थी और उनसे पूजा भट्टराहुल भट्ट नाम के दो बच्चे हैं। बाद में उन्होंने 1986 में सोनी राजदान से दूसरी शादी की, जिससे उन्हें आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट दो बेटियां हुईं। इस दूसरी शादी के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम कबूल किया था ताकि पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े।

अब जबकि राहुल भट्ट ने इस तरह की टिप्पणियां की हैं, ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया भट्ट, पूजा भट्ट या रणबीर कपूर इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि यह बयान फिलहाल इंटरनेट पर तूफान ला चुका है और लोगों के बीच एक नया विवाद छेड़ चुका है।

(Disclaimer: यह खबर एक पब्लिक इंटरव्यू पर आधारित है और इसमें व्यक्त किए गए विचार राहुल भट्ट के निजी हैं। हम किसी की व्यक्तिगत राय या मत से सहमति नहीं रखता है।)

Leave a Reply