जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से गुरुवार को एक ऐसा रोमांचक नजारा सामने आया, जिसने जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों को स्तब्ध कर दिया। ताला जोन के चक्रधरा क्षेत्र में सिद्ध बाबा नाम की लगभग सात वर्षीय बाघिन ने एक सांभर को शिकार बना डाला – और ये पूरा दृश्य पर्यटकों ने अपनी आंखों के सामने देखा। न केवल देखा, बल्कि इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना सुबह के समय की है, जब जंगल की सैर पर निकले पर्यटकों की जिप्सी नाले के पास पहुंची। उसी समय, सिद्ध बाबा बाघिन झाड़ियों के भीतर पूरी तरह से छिपी हुई थी, उसकी निगाहें नाले की ओर थीं। कुछ ही पलों बाद सांभरों का एक झुंड नाले में पानी पीने आया। बाघिन ने जैसे ही सही मौका देखा, वह झाड़ियों से बिजली की रफ्तार से निकली और एक सांभर पर छलांग लगा दी। शिकार को अपने जबड़ों में दबोच कर वह जंगल की गहराइयों में गायब हो गई।
यह दृश्य इतना अचानक और जीवंत था कि जिप्सी में बैठे पर्यटकों की सांसें थम गईं। कैमरों और मोबाइल से इसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जो गुरुवार को इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया।
बता दें, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश का गौरव है और यहां करीब 165 से अधिक बाघ-बाघिनों का निवास है। सिद्ध बाबा बाघिन, जो पहले भी अपने शावकों के साथ देखी जा चुकी है, ताला जोन की प्रमुख बाघिनों में मानी जाती है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के दृश्य दिखना वन्य जीवन के स्वस्थ संतुलन का प्रतीक है। पर्यटकों को भी हिदायत दी गई है कि ऐसे समय में शांत रहें, जानवरों को परेशान न करें और उचित दूरी बनाए रखें।