जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अब विवादों में फंस चुका है। यह शो, जो एक समय यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में बना रहता था, अब चर्चा में है लेकिन गलत कारणों से। विवाद इतना बढ़ गया कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली।
क्या है पूरा मामला?
8 फरवरी 2025 को समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एक एपिसोड अपलोड किया था। इस एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर कुछ भद्दी टिप्पणियां की थीं। इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवाद हुआ और शो के खिलाफ कई जगहों पर FIR दर्ज करवाई गई।
जैसे ही विवाद बढ़ा, समय रैना और शो से जुड़े अन्य लोगों पर सवाल उठने लगे। लोगों ने शो की नैतिकता और स्टैंड-अप कॉमेडी की सीमाओं पर बहस छेड़ दी। सवाल सिर्फ यह नहीं था कि बयान किसने दिया, बल्कि यह भी था कि एक बड़े प्लेटफॉर्म पर ऐसे कंटेंट को क्यों बढ़ावा दिया गया।
समय रैना की प्रतिक्रिया और माफी
विवाद को बढ़ता देख, समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया और अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा— “शो के दौरान जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा मकसद केवल लोगों को हंसाना और खुशी देना था। लेकिन अगर किसी को मेरी किसी बात से ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और आगे से अतिरिक्त सावधानी बरतूंगा।” उन्होंने अपने सभी इंडियाज गॉट लेटेंट एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया और जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करने का वादा किया।
रैना ने कहा- ‘शो के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए अतिरिक्त सावधानी रखूंगा।’ कॉमेडियन ने कहा कि शो के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह फ्लो में हो गया। उनका वह कहने का कोई इरादा नहीं था।
सूत्रों के मुताबिक, समय रैना ने अपने बयान में कहा कि— “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मज़ाक इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा। इस विवाद ने मेरी मानसिक सेहत पर गहरा असर डाला है। सोशल मीडिया पर आलोचना झेलना और जांच एजेंसियों से पूछताछ के लिए बुलाया जाना बहुत मुश्किल भरा दौर रहा।” समय रैना को तीन बार समन भेजा गया था, जिसके बाद वह मुंबई लौटकर महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए और पांच घंटे तक बयान दर्ज कराया। इस विवाद के चलते उनका कनाडा दौरा भी खराब रहा।
यह विवाद सिर्फ समय रैना तक सीमित नहीं रहा। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में FIR दर्ज हुई। इसके अलावा, इंडियाज गॉट लेटेंट के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग उठी, जिन्होंने अब तक के एपिसोड्स में हिस्सा लिया था।