जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा सिनेमाघरों में आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई यह ऐतिहासिक फिल्म महज चार दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनका दमदार अभिनय दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रहा है। और इसी के साथ छावा पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली विक्की कौशल की पहली फिल्म बन गई है। जिसने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘फाइटर’, दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 ए.डी.’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और यहां तक कि आमिर खान की ‘दंगल’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ, जिस तरह से जनता में इस फिल्म को लेकर उत्साह है, उसे देखते हुए अब मध्यप्रदेश सरकार ने इस मूवी को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। बता दें, सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि गोवा सरकार ने भी इसे टैक्स फ्री घोषित किया है। खास बात यह है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश और गोवा सरकार ने इसे टैक्स फ्री घोषित किया है।
इसे भी देखें: Chhaava Movie Review https://www.facebook.com/share/r/15z5WLJxcp/
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि यह फिल्म वीरता, बलिदान और मराठा गौरव की अद्भुत कहानी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो जारी कर लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं…”
बता दें, इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और विक्की कौशल की जबरदस्त परफॉर्मेंस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। छावा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि संभाजी महाराज के बलिदान और मराठा शौर्य की जीवंत गाथा बन चुकी है, जिसे देखने के लिए हर कोई उमड़ पड़ा है।