जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार (4 मार्च) की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। शहर के पॉश इलाके में स्थित लेगेसी अपार्टमेंट में अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस धमाके से सात मंजिला इमारत का एक फ्लैट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और आसपास के तीन अन्य फ्लैट भी इसकी चपेट में आ गए। बिल्डिंग में दरारें आ गईं, वहीं दो लिफ्ट धमाके की तीव्रता से टूटकर नीचे गिर गईं। इस भयावह हादसे में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गोले का मंदिर थानाक्षेत्र का है।
कैसे हुआ हादसा?
ग्वालियर के भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट के पहले माले पर स्थित फ्लैट नंबर L-7 में देर रात करीब दो बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि पूरे इलाके में इसकी आवाज गूंज उठी। लोग हड़बड़ाकर अपने घरों से बाहर भागे। जब पड़ोसी फ्लैट में पहुंचे, तो देखा कि फ्लैट की दीवार गिर चुकी थी, चारों ओर धुआं और मलबा बिखरा था। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घायलों में रंजना जाट और अनिल जाट शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है। फ्लैट एक दिन पहले ही खाली हुआ था और वहां नया सिलेंडर लगाया गया था। आशंका है कि गैस रिसाव हुआ और जैसे ही रंजना ने लाइट चालू की, धमाका हो गया। पुलिस फिलहाल घटना की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।