खाटू धाम में श्रद्धा और भक्ति का महासंगम: 28 फरवरी से शुरू होगा बाबा श्याम का भव्य लक्खी मेला, 12 दिनों तक गूंजेगा ‘जय श्री श्याम’ का उद्घोष; प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के किए पुख्ता इंतजाम

You are currently viewing खाटू धाम में श्रद्धा और भक्ति का महासंगम: 28 फरवरी से शुरू होगा बाबा श्याम का भव्य लक्खी मेला, 12 दिनों तक गूंजेगा ‘जय श्री श्याम’ का उद्घोष; प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के किए पुख्ता इंतजाम

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में स्थित खाटू धाम एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर होने जा रहा है। शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 से बाबा श्याम का प्रसिद्ध लक्खी मेला शुरू हो रहा है, जो 12 दिनों तक चलेगा। भक्तों का जनसैलाब उमड़ने को तैयार है, और पूरे क्षेत्र में भक्ति की गूंज सुनाई देने लगी है। बता दें, इस वर्ष मुख्य मेला 10-11 मार्च को भरेगा, जब बाबा श्याम के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु खाटू धाम की पवित्र भूमि पर पहुंचेंगे।

बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार, तिलक और पूजा-अर्चना के लिए 27 फरवरी की रात 10 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए, जो 28 फरवरी की शाम 5 बजे भक्तों के लिए दोबारा खुलेंगे। जैसे ही पट खुलेंगे, बाबा के जयकारों से पूरा खाटू धाम गूंज उठेगा और आधिकारिक रूप से मेले का शुभारंभ हो जाएगा। वहीं, इस वर्ष रींगस से खाटू धाम तक की यात्रा 35 किलोमीटर लंबी होगी। यात्रा मार्ग को बदला गया है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और भक्तों को अधिक सुविधा मिल सके। प्रशासन ने चारण मेला मैदान में 6 ब्लॉक्स तैयार किए हैं, जिससे दर्शन व्यवस्था सुगम हो सके। 14 अलग-अलग लाइनों में श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर पाएंगे।

मेले की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग भक्तों के लिए विशेष व्हीलचेयर व्यवस्था की गई है। VIP दर्शन केवल सरकारी प्रोटोकॉल के तहत आने वालों के लिए होंगे, जबकि अन्य भक्तों के लिए समान दर्शन व्यवस्था लागू की गई है।

खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला राजस्थान के प्रमुख धार्मिक उत्सवों में से एक माना जाता है। यह मेला श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का एक अद्भुत प्रतीक है। हर वर्ष लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए यहां आते हैं और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस बार प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाओं और सुविधाओं के साथ मेले को और भी खास बनाने की योजना बनाई है।

Leave a Reply