भोपाल। शुक्रवार की सुबह झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन पर रोका गया और तुरंत आरपीएफ और जीआरपी की टीमें ट्रेन के अंदर सर्चिंग में जुट गईं। ट्रेन के हर एक बोगी को जांचा गया। सर्चिंग के लिए डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया था। हालांकि, सर्च ऑपरेशन में ट्रेन में बम जैसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई। बाद में ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। करीब 35 मिनट तक ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पर खड़ी रही। मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों में बम की सूचना के ईमेल से अफरातफरी मच गई थी, जिसके बाद अगले दिन भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कमी देखने को मिली थी।
भोपाल में हड़कंप! झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना
![You are currently viewing भोपाल में हड़कंप! झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/05/bhopal.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 3, 2024
- Post category:अनदेखा राजनीति
- Post comments:0 Comments