जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी ऐसा मोड़ ले लेगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन जैसे ही दूल्हा-दुल्हन वेडिंग हॉल पहुंचे, कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। अचानक एक तेज़ रफ्तार कार आकर रुकी, उसमें से निकले युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का दिया और दुल्हन को जबरन कार में बिठाकर फरार हो गया। कुछ पल तक तो यह मामला अपहरण जैसा लगा, लेकिन जब सच सामने आया तो पूरा हॉल सन्न रह गया—दुल्हन अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी ।
भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने शादी समारोह को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। दूल्हे आशीष रजक के होश उड़ गए जब पता चला कि उसकी नई-नवेली दुल्हन रोशनी सोलंकी का पहले से पांच साल पुराना प्रेम-प्रसंग था। यह सिर्फ एक फिल्मी सीन जैसा नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश थी।
थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के मुताबिक, भोपाल के आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से तय हुई थी। आशीष बारात लेकर गंजबासौदा पहुंचा और वहां उनकी शादी हुई। इसके बाद, बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया। रिसेप्शन से पहले, दूल्हा और दुल्हन ब्यूटी पार्लर गए थे। तैयार होकर दोनों सीधे शादी हॉल पहुंचे। जैसे ही उनकी कार रुकी, दूल्हा आशीष एक तरफ से उतरा, जबकि दूसरी तरफ से दुल्हन रोशनी और उसकी ननद बाहर आईं। तभी एक तेज़ रफ्तार कार वहां आकर रुकी, जिसमें एक युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का देकर हटाया और दुल्हन रोशनी को जबरदस्ती कार में बिठाकर भाग निकला।
शादी से पहले भी दुल्हन के भागने की प्लानिंग थी, लेकिन तब सफल नहीं हो सकी। यहां तक कि विदाई के समय जिस कार से रोशनी को ले जाया जाना था, उसके टायर किसी ने पंचर कर दिए थे, जिससे दुल्हन को बारात की बस से लाना पड़ा। लेकिन रिसेप्शन के दिन दुल्हन ने अपने प्रेमी अंकित के साथ फरार होने का पूरा इंतजाम कर रखा था। जैसे ही मौका मिला, वह शादी के जोड़े में ही कार में बैठी और चली गई, पीछे रह गया तो बस दूल्हे का टूटा दिल और सदमे में डूबा परिवार।
फिलहाल, दूल्हे आशीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन इस हाईवोल्टेज शादी के ड्रामे ने भोपाल समेत पूरे इलाके में हलचल मचा दी है।