कोटा में दर्दनाक हादसा: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, पति-पत्नी समेत 3 की मौत; घायलों का इलाज जारी

You are currently viewing कोटा में दर्दनाक हादसा: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, पति-पत्नी समेत 3 की मौत; घायलों का इलाज जारी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजस्थान के कोटा में गुरुवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार बस दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए और पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को तुरंत कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस मंदसौर से 7 फरवरी को सिद्धि विनायक यात्रा टूर के तहत प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। इसमें 56 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें मंदसौर, प्रतापगढ़, मनासा और रतलाम के यात्री शामिल थे। श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान करके बुधवार रात 11 बजे प्रयागराज से रवाना हुए थे, लेकिन गुरुवार सुबह 6 बजे कोटा के सिमलिया के कराड़िया के पास उनकी यात्रा मौत के साये में बदल गई।

मौत का सफर – कौन-कौन हुआ हादसे का शिकार?

इस दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट में कैलाशी बाई (54), किशोरी लाल (60) और अशोक (35) की मौके पर ही मौत हो गई। कैलाशी बाई और किशोरी लाल पति-पत्नी थे और सभी मृतक मंदसौर के रहने वाले थे। हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई।

घायलों का इलाज जारी, यात्रियों को ठहराया गया

घायलों को तत्काल कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद बस में सवार अन्य यात्रियों को कराड़िया के नाड़ा हनुमान मंदिर में ठहराया गया है। श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए नई बस की व्यवस्था की जा रही है

सिमलिया थाना के ASI शिवराज सिंह ने बताया कि ये रोड एक्सीडेंट तब हुआ जब बस प्रयागराज से रतलाम की ओर जा रही थी। कराडिया इंटरचेंज के पास ये बस एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, तीन मृतकों के शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मृतकों में कैलाशी बाई, किशोरीलाल और एक अन्य शामिल हैं। चमनलाल और पार्वती बाई का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply