जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
“डॉन बनना है मुझे, शौक है बदमाशी का, खलनायक बनना है…” यह डायलॉग फिल्मों में भले ही रोमांचक लगे, लेकिन हकीकत में जब कोई इसे जीने की कोशिश करता है, तो नतीजे खतरनाक हो सकते हैं! ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुरैना, मध्य प्रदेश से, जहां सुनील गुर्जर नाम के युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देकर पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया।
सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पर अचानक एक फोन कॉल आया, जिसमें सुनील ने सीधे धमकी दे डाली। यूपी पुलिस एक सेकंड भी देर किए बिना हरकत में आ गई। साइबर टीम ने लोकेशन ट्रेस की और पता चला कि कॉल मुरैना से किया गया था। तुरंत ही यूपी एसटीएफ की एक टीम मुरैना के लिए रवाना हो गई, लेकिन जब वे सुनील के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला—पूरा परिवार भी फरार था।
लगभग दो घंटे तक गांव में तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तभी अचानक, पुलिस को जो खबर मिली, वह चौंकाने वाली थी—सुनील खुद मुरैना के सिविल लाइन थाने पहुंच गया।
थाने में पुलिस ने जब उससे धमकी देने की वजह पूछी तो उसका जवाब और भी हैरान करने वाला था—“मैं बड़ा डॉन बनना चाहता हूं, इसलिए मुख्यमंत्री को धमकी दी!”
गांववालों से पूछताछ करने पर पता चला कि सुनील अक्सर लोगों को फोन पर धमकाता रहता था और कुछ लोगों ने उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए। फिलहाल, यूपी एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और बड़ा षड्यंत्र तो नहीं।