PM मोदी के विमान पर हमले की धमकी: मुंबई पुलिस को आया कॉल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर; आरोपी गिरफ्तार

You are currently viewing PM मोदी के विमान पर हमले की धमकी: मुंबई पुलिस को आया कॉल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर; आरोपी गिरफ्तार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिली। जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल, 11 फरवरी की रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आया, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी। फोन करने वाले शख्स ने दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार को चेंबूर से एक शख्स को गिरफ्तार किया। लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और उसकी धमकी की कोई ठोस बुनियाद नहीं थी।

4 महीने में दूसरी बार मिली धमकी!

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी मिली हो। नवंबर 2024 में भी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक ऐसा ही धमकी भरा कॉल आया था। तब मामले में एक 34 साल की महिला को हिरासत में लिया गया था। जांच में सामने आया कि वह भी मानसिक रूप से अस्थिर थी और उसने सिर्फ शरारत में कॉल किया था।

बता दें, यह बीते 6 सालों में तीसरी बार है जब पीएम को जान से मारने की धमकी दी गई है। सवाल उठता है—क्या ये सिर्फ अलग-अलग घटनाएं हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?

पिछले साल हरियाणा के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए कहा था कि अगर पीएम मोदी उसके सामने आए तो वह उन्हें गोली मार देगा। खुद को हरियाणा का बदमाश बताने वाले इस युवक ने अपने वीडियो से हड़कंप मचा दिया था। साल 2022 में केरल में एक शख्स जेवियर ने भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उसने दावा किया कि पीएम मोदी की हत्या राजीव गांधी की तरह होगी। उस समय प्रधानमंत्री केरल दौरे पर थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। वही साल 2018 में महाराष्ट्र के मोहम्मद अलाउद्दीन खान ने फेसबुक पर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी और खुद को जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया। उसने देश के पांच बड़े शहरों में बम धमाके करने की बात भी कही। इतना ही नहीं, उसने ISIS के झंडे की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। बाद में पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के लिए बता दें, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के हाथों में होती है। ये कमांडो अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइडलाइंस के मुताबिक ट्रेनिंग लेते हैं। इनकी हथियारों की लिस्ट भी हाई-टेक होती है, जिसमें MNF-2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमेटिक गन और 17 एम रिवॉल्वर जैसे आधुनिक हथियार शामिल हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है की SPG के अभेद्य सुरक्षा घेरे के बावजूद, आखिर बार-बार पीएम को धमकी क्यों मिल रही है?

हालांकि, पिछली धमकियों की तरह ये कॉल फर्जी साबित हुए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो, इसके लिए खुफिया एजेंसियां और पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क हैं

Leave a Reply