जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदलाव के दौर में है। बीते दो दिनों से कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज़ आंधी का असर देखने को मिल रहा है। बुधवार, 5 फरवरी को भोपाल, जबलपुर सहित 18 जिलों में दिन और रात का तापमान 4.3 डिग्री तक बढ़ गया है। सिवनी में रात का तापमान सबसे अधिक 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंडला में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर, मंदसौर, नीमच, भिंड, दतिया, मुरैना और श्योपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई। वहीं, भोपाल में सर्द हवाओं ने लोगों को दिनभर ठिठुराए रखा, जबकि इंदौर और उज्जैन सहित 25 जिलों में तेज धूप का असर रहा।
मंगलवार को नीमच में बूंदाबांदी हुई, वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में आंधी और हल्की बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में मौसम साफ रहा और दिनभर धूप खिली रही।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है, जिससे सुबह और रात की ठंडक में इजाफा होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में मौसम फिर बदल सकता है।
सीनियर मौसम के मुताबिक, 12, 13 और 14 फरवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। फिलहाल, प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जो इस बदलाव का कारण बन रहे हैं।
अगले 2 दिन ऐसा मौसम
- 5 फरवरी: दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। ग्वालियर-चंबल में बादल छाए रहने का अनुमान है।
- 6 फरवरी: दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन रात और सुबह हल्की ठंड का असर बना रहेगा।