मध्य प्रदेश में मौसम का बदलाव: धूप, कोहरा और तापमान की हलचल; भोपाल-इंदौर में धूप, लेकिन पूर्वी हिस्सों में तापमान की गिरावट जारी

You are currently viewing मध्य प्रदेश में मौसम का बदलाव: धूप, कोहरा और तापमान की हलचल; भोपाल-इंदौर में धूप, लेकिन पूर्वी हिस्सों में तापमान की गिरावट जारी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में आज, सोमवार 20 जनवरी का मौसम बेहद दिलचस्प बदलावों के साथ सामने आया है। यहाँ भोपाल और इंदौर में आज धूप खिली हुई है और सर्दी से भी थोड़ी राहत महसूस हो रही है। प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो, शिवपुरी सहित 20 जिलों में दिन और रात का पारा 8.2 डिग्री तक बढ़ा है। हालांकि, सुबह के वक्त ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा।

दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस सप्ताह शीतलहर के चलने की संभावना नहीं है, लेकिन अगले तीन दिनों के लिए ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल में रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड का असर प्रदेश में महसूस हो रहा है, खासकर पूर्वी हिस्से में, जहां रात के तापमान में ज्यादा गिरावट आई है। रविवार को जेट स्ट्रीम हवा 240 किमी प्रति घंटा की गति से चली और सोमवार को भी इस तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि प्रदेश के उन शहरों में, जहां रात का तापमान 8 डिग्री और दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से कम है, वहां स्कूलों की छुट्टियां रखी जाएं।

Leave a Reply