Mahakumbh में विदेशी श्रद्धालु की आस्था ने जीता सबका दिल, भगवान गणेश के साथ विदेशी श्रद्धालु की अनोखी तस्वीर हुई वायरल!

You are currently viewing Mahakumbh में विदेशी श्रद्धालु की आस्था ने जीता सबका दिल, भगवान गणेश के साथ विदेशी श्रद्धालु की अनोखी तस्वीर हुई वायरल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

महाकुंभ का महापर्व शुरू हो चुका है, और देश-विदेश से श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रयागराज में उमड़ पड़ा है। करोड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े वीडियो और तस्वीरें छाई हुई हैं, लेकिन इस बार एक खास फोटो ने सबका ध्यान खींच लिया है। इस वायरल फोटो में एक विदेशी महिला श्रद्धालु नजर आ रही हैं। उनका फैशन तो विदेशी है, लेकिन उनकी आस्था भारतीय है। चलिए बताते हैं क्या खास है इस फोटो में।

दरअसल, महाकुंभ की धूम अब सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है, और इस बीच एक फोटो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है! इस फोटो में एक विदेशी महिला श्रद्धालु खड़ी हैं, जिनके शॉल में भगवान गणेश की छोटी सी प्रतिमा छिपी हुई है।

यह फोटो एक विदेशी महिला श्रद्धालु की है, जो महाकुंभ में गणेश जी की प्रतिमा के साथ शॉल ओढ़े हुए खड़ी हैं। उनका विदेशी फैशन और शॉल में छिपी भगवान गणेश की छोटी सी प्रतिमा इस तस्वीर को खास बना रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए, यह फोटो लोगों के दिलों को छू रही है।

बता दें, इस फोटो को इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ लिखा गया है, “बप्पा सभी के लाडले हैं”। अब फोटो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया- सनातन की खूबसूरती। दूसरे ने लिखा- जय गणेश। एक और यूजर ने लिखा- गजब।

Leave a Reply