6th Regional Industrial Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप जलाकर किया कॉन्क्लेव का शुभारंभ, निवेशकों से करेंगे वन टू वन चर्चा

You are currently viewing 6th Regional Industrial Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप जलाकर किया कॉन्क्लेव का शुभारंभ, निवेशकों से करेंगे वन टू वन चर्चा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का उद्घाटन दीप जलाकर किया। उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए 82 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र भी बांटे।

बता दें, इस कॉन्क्लेव में 4 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, पचहत्तर प्रमुख निवेशक और कनाडा, मेक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी यहां मौजूद हैं। वहीं, इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे, जिसमें 10 से ज्यादा प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं साझा करेंगे।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल के उद्योगपतियों से उज्जैन से वर्चुअल संवाद किया था। इस दौरान जानकारी देते हुए सीएम ने कहा था कि नर्मदापुरम के बाद जनवरी में शहडोल में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। इन सम्मेलनों की कड़ी 2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तक पहुंचेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने यूके और जर्मनी दौरे का भी उल्लेख किया, जिसके माध्यम से प्रदेश को 78,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है।

Leave a Reply