‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का तीसरा दिन आज, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह होंगे शामिल

You are currently viewing ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का तीसरा दिन आज, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह होंगे शामिल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में चल रही ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा ने शनिवार को अपने तीसरे दिन की शुरुआत की। यह यात्रा हिंदू एकता और सांस्कृतिक जागरूकता के संदेश के साथ बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर, ओरछा तक लगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

शनिवार को यात्रा का आरंभ पेप्टिक टाउन से हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। पदयात्रा महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ, मऊसहानियां पहुंची, जहां यात्रियों ने महाराजा छत्रसाल को नमन किया। दोपहर भोजन के बाद यात्रा नौगांव के शांति कॉलेज के लिए रवाना हुई।

शांति कॉलेज में न केवल यात्रियों के विश्राम का प्रबंध है, बल्कि एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह जैसी हस्तियां हिस्सा लेंगी। इनके साथ-साथ अन्य राष्ट्रवादी कवि भी अपनी कविताओं से सांस्कृतिक चेतना का संचार करेंगे।

बता दें, यह पदयात्रा 9 दिनों तक चलेगी, जिसमें बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर, ओरछा तक करीब 160 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। यात्रा में कुल 8 पड़ाव होंगे। वहीं, यात्रा का पहला दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम कदारी तक होगा। यात्रा के इस मार्ग में बुंदेली कलाकार लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे, जिससे पूरे सफर का आनंद और भव्यता और बढ़ जाएगी। इस यात्रा में धार्मिक संतों के साथ-साथ कला और संस्कृति क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी।

Leave a Reply