चक्रवाती तूफान ‘दाना’: मध्यप्रदेश में बदला मौसम, 27, 28 और 29 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी का अलर्ट

You are currently viewing चक्रवाती तूफान ‘दाना’: मध्यप्रदेश में बदला मौसम, 27, 28 और 29 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी का अलर्ट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न चक्रवाती तूफान ‘दाना’ शनिवार रात तक पूरी तरह से प्रभावहीन हो जाएगा। इस तूफान के कारण मध्य प्रदेश के मौसम में भी परिवर्तन देखा जा रहा है।

मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और तेज धूप की संभावना है। हालांकि, ठंडी हवाओं का प्रवाह जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने रविवार, 27 अक्टूबर को सतना, रीवा, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 28 और 29 अक्टूबर को भी मौसम में इसी तरह बदलाव जारी रहेगा।

यह भी उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का प्रभाव मध्य प्रदेश के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु-पुडुचेरी में भी देखा जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओडिशा सहित कुछ राज्यों में NDRF और ODRF की टीमें तैनात की गई हैं।

Leave a Reply