‘Mann Ki Baat’ 114th Episode: PM मोदी ने किया मध्य प्रदेश के डिंडोरी और छतरपुर का जिक्र, यहाँ हुए जल संरक्षण की सराहना की

You are currently viewing ‘Mann Ki Baat’ 114th Episode: PM मोदी ने किया मध्य प्रदेश के डिंडोरी और छतरपुर का जिक्र, यहाँ हुए जल संरक्षण की सराहना की

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 29 सितंबर को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। अपने 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी और छतरपुर में हुए जल संरक्षण की सराहना की। वहीं प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मन की बात कार्यक्रम का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, “मुझे मध्य प्रदेश के दो बड़े ही प्रेरणादाई प्रयासों की जानकारी मिली है। यहां डिंडौरी के रायपुरा गांव में एक बड़े तालाब के निर्माण से भूजल स्तर काफी बढ़ गया है। इसका फायदा इस गांव की महिलाओं को मिला। यहां शारदा आजीविका स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मछली पालन का नया व्यवसाय भी मिल गया। इन महिलाओं ने फिश पार्लर भी शुरू किया, जहां होने वाली मछलियों की बिक्री से उनकी आय भी बढ़ रही है।”

वहीं पीएम ने कहा, “छतरपुर में भी महिलाओं का प्रयास बहुत सराहनीय है। यहां के खोंप गांव का बड़ा तालाब जब सूखने लगा, तो महिलाओं ने इसे पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। हरि बगिया स्वयं सहायता समूह की इन महिलाओं ने तालाब से बड़ी मात्रा में खाद निकाली। तालाब से जो खाद निकली, उसका उपयोग उन्होंने बंजर जमीन पर फूड फॉरेस्ट तैयार करने के लिए किया।”

Leave a Reply