जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के चलते प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज बारिश का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना है। यह ओडिशा पोस्ट को पार करते हुए मंगलवार सुबह उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे क्षेत्रों में एक्टिव है। इस वजह से नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। साथ ही प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है, जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। वहीं, अरब सागर से भी हवाएं आ रही हैं। इससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है।
इन सभी कारणों के चलते अगले 24 घंटे में भी सिस्टम की एक्टिविटी बनी रहेगी। 12 सितंबर से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग में 14 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी।