MP Weather Update : साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव, 2 दिन बाद प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान; आज दिखेंगे मौसम के दो रंग

You are currently viewing MP Weather Update : साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव, 2 दिन बाद प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान; आज दिखेंगे मौसम के दो रंग

जनतंत्र , मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश में दो दिन राहत के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला हैं. मौसम विभाग के अनुसार, ’29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। वहीं, लो प्रेशर एरिया भी 29-30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा. जिसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा. लिहाजा, 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है.’

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार को भी मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। इंदौर ,उज्जैन समेत अन्य हिस्सों में धूप खिली रहेगी तो भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभवना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की फिलहाल मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर हैं। इस कारण प्रदेश में अगले 24 घंटे में बारिश की खास गतिविधि नहीं होगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

Leave a Reply