भोपाल। पर्यटन और धार्मिक शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए 19 शहरों में काम शुरू हो गया है। इसके लिए जनवरी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए 30 शहरों की सूची जारी की थी। इसी के तहत पहले चरण में 29 शहरों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च कर 19 हजार से अधिक लोगों को मुक्त करेगी। जनवरी में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देश के पर्यटन और धार्मिक स्थल को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए 30 शहरों की सूची जारी की थी। इन्हीं में से एक सांची शहर में सर्वे के दौरान भिक्षावृत्ति नहीं पाई गई। जिसके बाद इसे सूची से हटा दिया गया और इसकी जगह भोपाल को रखा गया। बतादें कि, पहले चरण में सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च कर 29 शहरों में अभियान चलाएगी। इन 29 शहरों में भिक्षावृत्ति में लिप्त 19 हजार 500 लोगों को मुक्त किया जाएगा। वहीं सांची के स्थान पर चयनित भोपाल में दूसरे चरण में काम होगा।
पर्यटन और धार्मिक शहरों को भिक्षावृत्ति मुक्त कराने काम शुरू

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 3, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा हुई और कड़ी: तीन नए डीएसपी तैनात, गृह विभाग ने जारी किया आदेश; फरवरी में सामने आया था सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट, शिक्षकों के 11 हजार और पुलिस के 7500 पदों पर होगी भर्ती, 6 शहरों में चलेंगी 552 ई-बस
