Haryana Congress के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय की गई, उपाध्यक्ष ने Congress अध्यक्ष को रिपोर्ट प्रस्तुत की

You are currently viewing Haryana Congress के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय की गई, उपाध्यक्ष ने Congress अध्यक्ष को रिपोर्ट प्रस्तुत की

Haryana Congress के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय हो गई है. हाईकमान द्वारा गठित उपसमिति ने दोनों गुटों के साथ बैठक के बाद यह सूची तैयार की है. उपसमिति ने अपनी रिपोर्ट Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है.

रिपोर्ट में उन सीटों पर एक राय बनाई गई है जिन पर Haryana Congress के नेताओं के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी. हालांकि अभी भी दो सीटें ऐसी हैं जिन पर कमेटी ने दो-दो नाम दिए हैं. इनमें गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीटें शामिल हैं. फिल्म अभिनेता राज बब्बर और लालू यादव के करीबी कैप्टन अजय यादव को गुरुग्राम से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, श्रुति चौधरी और भिवानी-महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह को लेकर भी खींचतान चल रही है. कमेटी ने सोनीपत सीट के लिए भी दो नाम दिए हैं. इन दो सीटों पर ही आलाकमान को फैसला लेना है, बाकी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं.

Leave a Reply