Haryana: बांगड़ बेल्ट की राजनीति में समीकरण बदलेंगे, Birendra Singh ने कहा – अगर BJP को 200 सीटें मिली तो बड़ी बात होगी

You are currently viewing Haryana: बांगड़ बेल्ट की राजनीति में समीकरण बदलेंगे, Birendra Singh ने कहा – अगर BJP को 200 सीटें मिली तो बड़ी बात होगी

Chaudhary Birendra Singh का उचाना, जींद, कैथल समेत बांगड़ बेल्ट में काफी प्रभाव है। वह बांगड़ इलाके की राजनीति करते रहे हैं और इलाके में CM पद पाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. हालांकि कई बार मौका मिलता रहा. इसीलिए उन्हें राजनीति में ट्रेजेडी किंग के नाम से जाना जाता है. Birendra Singh की घर वापसी से Congressi उत्साहित हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे कि Birendra Singh के आने से Congress को फायदा हुआ या नहीं.

Chaudhary Birendra Singh ने दिल्ली स्थित Congress मुख्यालय में कहा कि उनकी विचारधारा वापस आ गई है. BJP में शामिल होते वक्त यह अनुमान था कि दोनों पार्टियों की विचारधारा में अंतर होगा, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि कई मुद्दों पर इतना बड़ा अंतर होगा.

Chaudhary Birendra Singh ने यह भी कहा कि भले ही वह चुनावी राजनीति नहीं करेंगे, लेकिन जहां तक संभव होगा सक्रिय रूप से काम करेंगे. उन्होंने BJP के 400 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह चमत्कार हो सकता है, अन्यथा यह संभव नहीं है. मौजूदा हालात में BJP 200 का आंकड़ा पार कर जाए तो बड़ी बात होगी.

JJP से गठबंधन की वजह से थे नाराज

Birendra Singh ने कहा कि एक महीने पहले उन्होंने BJP से कहा था कि अगर JJP ने गठबंधन नहीं तोड़ा तो वह BJP छोड़ देंगे और उन्हें लगता है कि BJP ने इसमें देरी की है.

Leave a Reply