Haryana: Congress ने नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय किया, पांच को मंजूरी मिल सकती

You are currently viewing Haryana: Congress ने नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय किया, पांच को मंजूरी मिल सकती

Congress ने Haryana लोकसभा की नौ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में Congress नेता भगत चरण दास की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ. इन सीटों के लिए पैनल बना लिया गया है. अब इन नामों पर अंतिम मुहर 5 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी.

नई दिल्ली में हुई बैठक में Haryana मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर मौजूद रहे. बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नौ सीटों पर नाम लगभग तय हो चुके हैं.

दो से तीन सीटों के लिए दो-दो नाम शामिल किये गये हैं. उन्होंने दावा किया कि नामों को लेकर कोई भ्रम नहीं है. पार्टी की सोच है कि वह समीकरण को ध्यान में रखते हुए हर सीट पर जिताऊ उम्मीदवार उतारे.

दीपेंद्र का रोहतक से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

Congress से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दीपेंद्र हुड्डा का रोहतक से चुनाव लड़ना तय है. पिछली बार वह बहुत कम अंतर से चुनाव जीते थे. हारने के बावजूद वह अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं. हालांकि, उनके विरोधी खेमे ने उनकी जगह पूर्व CM Bhupendra Singh Hooda को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया है. विपक्षी खेमे का तर्क है कि दीपेंद्र राज्यसभा सदस्य हैं. अगर वह जीतते हैं तो राज्यसभा की सीट खाली हो जाएगी और BJP के संख्या बल के कारण यह सीट BJP के खाते में चली जाएगी.

चंद्रमोहन को हिसार से टिकट देने की तैयारी

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा का भी सिरसा से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. पैनल में Congress विधायक शीशपाल केहरवाला का नाम भी शामिल है. वहीं, हिसार से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का नाम भी शामिल किया गया है. पार्टी इस बार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से जाट की जगह ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारने के मूड में है. इसके लिए पैनल में सतपाल ब्रह्मचारी का नाम शामिल किया गया है. वहीं, करनाल सीट से कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य पंडित का नाम चर्चा में है. भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी और राव दान सिंह, फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप सिंह और करण सिंह दलाल, अंबाला से प्रदीप नरवाल, रेनू बाला और वरुण चौधरी, गुरुग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव और जितेंद्र भारद्वाज के नामों पर चर्चा हो रही है.

Leave a Reply