Haryana News: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा भारतीय रोजगार रिपोर्ट 2024 जारी की गई है। चुनावी तैयारियों के बीच आई रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में युवा बेरोजगारी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए Haryana Congress के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने Haryana सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि Haryana में बेरोजगारी के कारण युवा पलायन करने को मजबूर हैं, 55% शिक्षित युवा Haryana छोड़ रहे हैं। BJP सरकार बेख़बर है, युवा निराश और लाचार है। अब ऐसी युवा विरोधी सरकार बदलेगी.
Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी दी प्रतिक्रिया
इससे पहले Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया सामने आई थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे युवा Modi सरकार की दयनीय उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे हैं, क्योंकि लगातार बढ़ती बेरोजगारी ने उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है। ILO और IHD की रिपोर्टें निर्णायक रूप से कहती हैं कि भारत में बेरोजगारी की समस्या गंभीर है। लेकिन, Modi सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अपने प्रिय नेता का बचाव करते हुए कहते हैं कि सरकार बेरोजगारी जैसी सभी सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ILO रिपोर्ट का हवाला देते हुए आगे लिखा कि 83 फीसदी भारतीय युवा बेरोजगार हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 17.5% युवा ही नियमित काम में लगे हैं। आर्थिक गतिविधियों में शामिल युवाओं का प्रतिशत 2012 में 42% से घटकर 2022 तक 37% हो गया है। Modi सरकार के तहत नौकरियों की भारी कमी के कारण, Congress-UPA सरकार की तुलना में अब कम युवा आर्थिक गतिविधियों में शामिल हैं। 2012 की तुलना में Modi सरकार में युवाओं की बेरोजगारी दर तीन गुना हो गई है। Congress नेताओं ने BJP सरकार से बेरोजगारी की समस्या को गंभीरता से लेने की अपील की है.