Savitri Jindal Profile: Congress के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के बाद मां Savitri Jindal ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। आज वह BJP में शामिल होंगी. Savitri Jindal की बात करें तो वह भारत की सबसे अमीर भारतीय महिला मानी जाती हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2023 में Jindal ग्रुप की संपत्ति 29.1 (डॉलर) अरब होने का अनुमान है। इस तरह देश की अमीर महिलाओं में Savitri’ का नाम सबसे ऊपर आता है।
इस तरह मैं राजनीति में आया
पूर्व मंत्री ओम Prakash Jindal की 2005 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिसके बाद पत्नी सावित्री जिंदल राजनीति में आईं। उस दौरान उन्होंने Haryana की हिसार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. इसके बाद साल 2009 में उन्होंने एक बार फिर से हिसार विधानसभा सीट से जीत हासिल की.
Congress सरकार में नगर निकाय मंत्री
इस बीच वह Congress सरकार में नगर निगम मंत्री भी रहीं। 2014 के Haryana विधानसभा चुनाव में सावित्री ने भारतीय जनता पार्टी (BJP ) नेता डॉ. कमल गुप्ता को हराया था. कल Savitri ने Congress से इस्तीफा दे दिया और आज वह BJP में शामिल होंगी. होली से एक दिन पहले उनके बेटे नवीन जिंदल भी BJP में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कुरूक्षेत्र से टिकट दिया है. नवीन ने कहा था कि उनका कुरूक्षेत्र से 30 साल पुराना नाता है। उनके पिता Omprakash Jindal ने 30 साल पहले यह रिश्ता कायम किया था और वह इसे बरकरार रखेंगे।
Jindal Group की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं
आपको बता दें कि देश की सबसे अमीर महिलाओं में पहले स्थान पर रहने वाली 84 साल की Savitri Jindal Jindal Group की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उनकी कुल संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. अगर दुनिया की बात करें तो वह टॉप अरबपतियों में 56वें नंबर पर आती हैं।