Haryana News: जननायक जनता पार्टी (JJP) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. BJP से गठबंधन तोड़ने के कुछ दिन बाद पार्टी की ओर से यह घोषणा की गई है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली में राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने की. वहीं, दिल्ली में हुई PAC की बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
वहीं इस बैठक में Haryana की लोकसभा सीटों के लिए भी कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. पार्टी की ओर से बताया गया है कि बैठक में कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि उन्हें Haryana के अलावा चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की संभावना पर विचार करना चाहिए. खबर यह भी है कि बैठक में Haryana की सभी 10 लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
BJP पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है
Haryana की सत्तारूढ़ BJP ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. JJP की इस बैठक में पूर्व डिप्टी CM Dushyant Chautala और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी मौजूद रहे.
JJP ने BJP से दो सीटें मांगी थीं
कुछ दिन पहले ही Haryana में CM का चेहरा बदला गया और Manohar Lal Khattar की जगह Nayab Singh Saini को कमान सौंपी गई और इसके साथ ही BJP और JJP का गठबंधन भी खत्म हो गया. इसके बाद JJP प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने दावा किया था कि उनकी पार्टी ने BJP से दो सीटें मांगी थीं लेकिन BJP ने इनकार कर दिया है.