रैपिडएक्स ट्रेन दुहाई से मेरठ साउथ (परतापुर) तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। एनसीआरटीसी को मार्च तक निर्माण कार्य और ट्रायल पूरा करना है। रैपिड एक्स का यह दूसरा खंड 25 किलोमीटर लंबा है। इसमें चार हैं। उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इस खंड का भी उद्घाटन करा दिया जाए।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दुहाई से मेरठ साउथ रैपिडएक्स स्टेशन की लंबाई 25 किलोमीटर है। इस खंड में लगभग 750 सिंगल पिलर बनाए हैं। फिलहाल ट्रैक बिछाने का काम ज्यादातर पूरा हो गया है। ओएचई इस्टालेशन का काम चल रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस खंड में मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ चार स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनका सिविल निर्माण कार्य आखिरी चरण में पहुंच गया है।
मेरठ साउथ स्टेशन लगभग 215 मीटर लंबा और 36 मीटर चौड़ा है। भूमि से इसकी 22 मीटर ऊंचाई है। स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। स्टेशन में ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल होंगे। स्टेशन बनने से मोहिउद्दीनपुर, खरखौदा और कादराबाद समेत आसपास के अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी।