होंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स के 13वें दिन भारत को दूसरा मेडल मिला। आर्चरी रिकर्व विमेंस टीम के बाद बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय को ब्रॉन्ज मेडल मिला। इसके साथ ही भारत के अब 88 मेडल हो गए हैं। इनमें 21 गोल्ड शामिल है।
आज के मेडल
- आर्चरी: रिकर्व रिकर्व विमेंस टीम इवेंट में अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीतकौर की तिकड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारत ने वियतनाम को 6-2 से हराया।
- बैडमिंटन: मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय को सेमीफाइनल में चीन के खिलाड़ी से 2-0 हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही प्रणय को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। एशियन गेम्स में बैडमिंटन में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।
एशियन गेम्स में 13वें दिन भारत का प्रदर्शन
- कुश्ती: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे बजरंग पुनिया को मेंस फ्रीस्टाइल 65 KG वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में ईरान के अमौजादखली रहमान ने 8-1 हराया। इससे पहले, बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में बहरीन के अलीबेगोव अलीबेग सैगिडगस को हराया। इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के टुबोग रोनिल को 10-0 से हराया। किरण विमेंस की फ्रीस्टाइल 76 KG वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल बाउट में हार गईं। उन्हें कजाकिस्तान की जमीला ने 4-2 से हराया।
- कबड्डी: विमेंस टीम फाइनल में पहुंची कबड्डी में विमेंस टीम ने सेमीफाइनल में नेपाल को 61-17 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
- क्रिकेट: मेंस टीम फाइनल में पहुंची भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर ली। तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया। तिलक का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह दूसरा अर्धशतक है।
- सेपक टकरा : विमेंस टीम ने मेडल पक्का किया सेपक टकरा विमेंस टीम ने रेगु इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबला 1 बजे से शुरू होगा।