‘पापा पर बहुत कर्ज है…’, वोट डालने गए अक्षय कुमार से बच्‍ची ने लगाई गुहार, मदद मिलने के बाद छूए पैर, VIDEO

You are currently viewing ‘पापा पर बहुत कर्ज है…’, वोट डालने गए अक्षय कुमार से बच्‍ची ने लगाई गुहार, मदद मिलने के बाद छूए पैर, VIDEO

महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों में मतदान शुरू हाने के साथ ही मुंबई में अक्षय कुमार ने अपना वोट डालने के लिए निकले थें. मतदान केंद्र पर अक्षय कुमार से एक लड़की ने आर्थिक मदद मांगी और एक्‍टर को बताया कि उसके पिता बहुत ज्यादा कर्ज में डूबे हुए हैं इस बात को सुनकर अक्षय कुमार रुके और उनकी पूरी बात सुनी और फिर अपना फोन नंबर उनकी टीम के साथ शेयर करने के लिए कहा. एक्‍टर की इस बात ने फैंस ने दिल जीत लिया है.

बाॅलीवुड की तमाम हस्तियों में अक्षय कुमार एक ऐसे एक्‍टर हैं, जिन्‍होंने बृहन्‍मुंबई नगर निगम (बीएससी) चुनावों में अपना वोट डाला है. मतदान केंद्र से निकलते समय अक्षय कुमार ने वहां मौजूद फोटोग्राफर से भी बात की है.

अक्षय कुमार के पैर छूने लगी लड़की

  • अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद कहा कि ”आज वो दिन है जब रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में आएगा. मैं सभी मुंबईवासियों से वोट डालने की अपील करता हूं.” अक्षय कुमार जैसे ही ये बात बोलकर अपनी कार की ओर बढ़े, एक फीमेल फैन उनके पीछ-पीछे आ गई और उनसे पैसे मांगने के लिए उनके पास जा पहुंची. उसने कहा कि पापा बहुत ज्यादा कर्ज में हैं, प्‍लीज उन्‍हें इससे बाहर निकाल दीजिए. लड़की अक्षय कुमार से ये बात कहने के बाद उनके पैर छूने लग गई.

अक्षय कुमार ने फैन की सुनी बात

  • अक्षय कुमार ने फीमेल फैन की इस भावुक विनती को अनसुना नहीं किया. उन्‍होंने फैन को कहा कि वहा अपना मोबाइल नंबर उनकी टीम के किसी सदस्‍य को दे दे. एक्‍टर की बात सुनकर फीमेल फैन भावुक होकर उनके पैर छूने के लिए झुकती हुई दिखाई दी, लेकिन अक्षय कुमार ने उनको ऐसा करने से रोक दिया और उससे कहा कि ‘बेटा ऐसा मत कर’.

लोगों का दिल जीत रहा अक्षय कुमार का नेक काम

इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अक्षय कुमार ने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो पर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान और अक्षय कुमार बहुत बड़े दिल के लोग हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वाह अक्षय सर बहुत बढ़‍िया काम. एक यूजर ने आगे लिखा कि बड़े दिल वाले. एक ने लिखा, किसी की मदद करना ही तो हीरोपंती कहते हैं