दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी स्मार्टफोन पर ‘संचार साथी’ एप प्री-इंस्टॉल करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष ने जहां संचार साथी एप को Pegasus बताया है. वहीं, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके फायदे गिनाए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष के आरोपों को लेकर कहा, “मैं सभी गलतफहमियों को दूर करना चाहता हूं. अगर आपको संचार साथी नहीं चाहिए, तो आप इसे हटा सकते हैं. यह वैकल्पिक है. यह ग्राहक सुरक्षा के बारे में है. इस ऐप को सभी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है. इसे अपने डिवाइस में रखना या न रखना, यह उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है.”