बिहार से भाजपा के राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि वरिष्ठ अधिकारी का जातिगत और स्त्री-विरोधी बयान घोर आपत्तिजनक है. यह समाज को बांटने वाली मानसिकता का खुला प्रमाण है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं स्वयं ब्राह्मण हूँ… हमारी परंपरा अपमान नहीं, सम्मान सिखाती है.”
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे लोग मानवीय संवेदनाओं की परीक्षा में भी फेल हो जाते हैं. “बहन-बेटियाँ दान की वस्तु नहीं.” केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि ऐसी सोच निंदनीय है और यह हमारी सांस्कृतिक मर्यादाओं का अपमान है. सरकार इस मानसिक दिवालियेपन को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगी.