जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह स्टेज पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट पर भड़कते हुए नजर आते हैं। यह घटना तब हुई जब एक कलाकार उनकी आवाज और स्टाइल की नकल करने की कोशिश कर रहा था।
सुनील शेट्टी का रिएक्शन
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कलाकार लगातार सुनील शेट्टी की डायलॉग डिलीवरी की कॉपी कर रहा था। इस पर एक्टर नाराज होते हुए कहते हैं –
“तब से ये भैया अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी। जब सुनील शेट्टी बोलता है तो मर्द की तरह बोलता है। ये बच्चे की तरह बोल रहा था। बेटा जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए, खराब नकल नहीं करनी चाहिए।”
उनकी सख्त बातों के बाद मिमिक्री आर्टिस्ट ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा – “सॉरी सर, मैं बिल्कुल आपकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं कर रहा था।”
लेकिन सुनील ने दोबारा जवाब दिया –
“कोशिश करना भी मत बेटा। अभी बहुत टाइम है सुनील शेट्टी बनने में। सिर्फ बाल बांधने से कुछ नहीं होता। अभी बच्चा है, लगता है इसने मेरी एक्शन फिल्में देखी ही नहीं।”
सोशल मीडिया पर बंटा जनमानस
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स का मानना है कि सुनील शेट्टी का गुस्सा जायज था, वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें इतनी सख्त भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।
एक यूजर ने लिखा –
“मैं तो मिमिक्री आर्टिस्ट के बारे में सोच रहा हूं, शो के बाद इस पर क्या बीती होगी। घर, पड़ोस, वर्कप्लेस, हर जगह उसकी बेइज्जती हुई होगी।”
दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा –
“करियर शुरू होने से पहले ही खत्म, टाटा बाय-बाय।” 😢
ये प्रतिक्रियाएं इस बात को दिखाती हैं कि लोग कलाकार के प्रति सहानुभूति भी जता रहे हैं और सुनील शेट्टी की नाराजगी को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं।
सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट
अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘केसरी वीर’ में नजर आए थे। प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी अहम किरदार में थे। यह फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज हुई थी और दर्शकों के बीच देशभक्ति के जज़्बे को लेकर चर्चा में रही।