MP में मानसून का कहर: 22 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, ग्वालियर-चंबल में बाढ़ जैसे हालात; 25–26 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!

You are currently viewing MP में मानसून का कहर: 22 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, ग्वालियर-चंबल में बाढ़ जैसे हालात; 25–26 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल, सागर, जबलपुर और उज्जैन संभाग सहित 22 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।

ग्वालियर-चंबल में बाढ़ जैसे हालात, स्कूलों में छुट्टी

भिंड, मुरैना और दतिया जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ग्वालियर में तो सोमवार को एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। निचले इलाकों में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

आज 25 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

26 अगस्त को भी रहेगा बारिश का जोर

मौसम विभाग ने 26 अगस्त को भी शिवपुरी, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

उमरिया में सबसे ज्यादा बारिश

रविवार को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा 0.75 इंच बारिश उमरिया में हुई। भोपाल, बैतूल, ग्वालियर, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, देवास, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, हरदा, मंडला और श्योपुर समेत कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।

श्योपुर में भारी बारिश के कारण एक गर्भवती महिला को नाव से अस्पताल पहुंचाया गया। सतना में निचली बस्तियों में पानी भर गया। नर्मदापुरम जिले में तवा डैम के गेट 5 फीट तक खोलने पड़े।

बारिश के पीछे सिस्टम की एक्टिविटी

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस समय मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव हैं। यही कारण है कि उत्तरी और मध्य हिस्से में तेज बारिश हो रही है। अगले 3 दिन तक कई जिलों में यही स्थिति बनी रह सकती है।

अब तक 95% बारिश पूरी

16 जून को प्रदेश में मानसून की आमद हुई थी। तब से अब तक औसत 35.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 28.3 इंच होना चाहिए था। यानी अब तक 6.8 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश की सीजनल सामान्य बारिश 37 इंच मानी जाती है, इस हिसाब से अब तक 95% बारिश पूरी हो चुकी है।

Leave a Reply