विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का नया शेड्यूल जारी: बेंगलुरु से मुंबई शिफ्ट हुए मैच, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 5 अक्टूबर को

You are currently viewing विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का नया शेड्यूल जारी: बेंगलुरु से मुंबई शिफ्ट हुए मैच, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 5 अक्टूबर को

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का संशोधित शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत में खेला जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच अब नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिए गए हैं। इनमें भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला ओपनिंग मैच (30 सितंबर) और दूसरा सेमीफाइनल (30 अक्टूबर) भी शामिल है।

क्यों बदला गया बेंगलुरु का वेन्यू?

कर्नाटक सरकार ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को वर्ल्ड कप मैच कराने की मंजूरी नहीं दी थी। दरअसल, जून में बेंगलुरु में हुए आरसीबी की IPL जीत के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इसके बाद जांच के लिए गठित जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त बताया। आयोग ने कहा कि सिर्फ 17 एकड़ में फैला और 32,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। आयोग ने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले उन स्टेडियमों में कराए जाएं, जहां पर्याप्त जगह, बेहतर सुविधाएं और पार्किंग की व्यवस्था हो।

मुंबई बना नया वेन्यू

ICC ने नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम को टूर्नामेंट का पांचवां वेन्यू बनाया है। इससे पहले बेंगलुरु को यह जिम्मेदारी दी गई थी। अब वर्ल्ड कप के मुकाबले मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में होंगे।

भारत का पूरा शेड्यूल (अपडेटेड)

  • 30 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका, 3:00 PM, गुवाहाटी

  • 5 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, 3:00 PM, कोलंबो

  • 9 अक्टूबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 3:00 PM, विशाखापट्टनम

  • 12 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 3:00 PM, विशाखापट्टनम

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, 3:00 PM, इंदौर

  • 23 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3:00 PM, नवी मुंबई

  • 26 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, 3:00 PM, नवी मुंबई

  • 29 अक्टूबर – सेमीफाइनल-1, 3:00 PM, कोलंबो/गुवाहाटी

  • 30 अक्टूबर – सेमीफाइनल-2, 3:00 PM, नवी मुंबई

  • 2 नवंबर – फाइनल, 3:00 PM, नवी मुंबई/कोलंबो

पाकिस्तान के मैच होंगे हाइब्रिड मॉडल पर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के तहत पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो में होंगे।
पाकिस्तान का शेड्यूल इस प्रकार है –

  • 2 अक्टूबर – बनाम बांग्लादेश

  • 15 अक्टूबर – बनाम इंग्लैंड

  • 18 अक्टूबर – बनाम न्यूजीलैंड

  • 21 अक्टूबर – बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • 24 अक्टूबर – बनाम श्रीलंका

टूर्नामेंट का प्रारूप

कुल 28 लीग मैच और 3 नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।

  • पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा (यह पाकिस्तान की क्वालिफिकेशन पर निर्भर करेगा)।

  • दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में होगा।

  • फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा।

IPL और घरेलू क्रिकेट पर भी असर

इस फैसले का असर सिर्फ वर्ल्ड कप तक ही सीमित नहीं है। बेंगलुरु में मैच शिफ्ट होने के बाद महाराजा ट्रॉफी (घरेलू टी20 लीग) भी मैसूर शिफ्ट कर दी गई है। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या 2026 IPL में भी चिन्नास्वामी स्टेडियम को मेजबानी से वंचित रहना पड़ सकता है।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का नया शेड्यूल भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए और भी रोचक हो गया है। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 5 अक्टूबर को कोलंबो में होगी, जबकि फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। बेंगलुरु से मैच शिफ्ट होने के बाद अब नवी मुंबई टूर्नामेंट का बड़ा सेंटर बनकर उभरा है।

Leave a Reply