टीकमगढ़ में दर्दनाक हादसा: नहाने गए 3 मासूम बच्चों की तलैया में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम; पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा किया तैयार!

You are currently viewing टीकमगढ़ में दर्दनाक हादसा: नहाने गए 3 मासूम बच्चों की तलैया में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम; पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा किया तैयार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। यहां नहाने के लिए गए तीन मासूम बच्चों की तलैया में डूबने से मौत हो गई। अचानक हुई इस त्रासदी से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

शनिवार दोपहर करीब दो किलोमीटर दूर खेत की तलैया में तीन बच्चे – यश (10 वर्ष), नैन्स (12 वर्ष) और संस्कार (12 वर्ष) बिना किसी को बताए साइकिल से पहुंचे थे। सभी बच्चे पांचवी और छठवीं कक्षा में पढ़ते थे। शुरूआत में तीनों मासूम मज़े से नहा रहे थे, लेकिन इसी दौरान संस्कार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए यश और नैन्स भी कूद पड़े, लेकिन गहराई और तेज़ पानी के कारण तीनों बाहर नहीं निकल पाए और मौके पर ही उनकी जान चली गई।

कपड़े और साइकिल बनी सुराग

जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान तलैया के किनारे उनकी साइकिल और कपड़े पड़े मिले। शक होने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पानी में तलाश शुरू की, तब जाकर तीनों मासूमों के शव बाहर निकाले जा सके। इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

सूचना मिलते ही पलेरा पुलिस मौके पर पहुंची। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि बच्चों के शव बरामद कर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आए हैं, इसलिए अभी जांच जारी है।

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे से तीनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मासूम बच्चों की अचानक मौत से घरों में कोहराम मच गया है। परिजन बेसुध हालत में हैं और अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस के अनुसार अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी ताकि घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी मिल सके।

Leave a Reply