जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के 63 मैच पूरे हो चुके हैं और प्लेऑफ की चार टीमें तय हो गई हैं। बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस हार के साथ ही दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर होने वाली छठी और आखिरी टीम बन गई।
गुजरात टाइटंस (GT) ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 12 मैचों में 9 जीत दर्ज की है और 3 हार के साथ उनके नाम 18 अंक हैं। गुजरात का अगला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से है। अगर GT यह मैच जीत जाती है, तो वह 20 अंकों के साथ टेबल टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। हालांकि, अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखने के लिए उन्हें चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच भी जीतना होगा। लेकिन खतरा यहीं खत्म नहीं होता। लखनऊ की टीम भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो, फिर भी वह गुजरात का खेल बिगाड़ सकती है। LSG के नाम अब तक 12 मैचों में 5 जीत और 10 अंक हैं, ऐसे में वे आज का मैच जीतकर गुजरात की टॉप-2 की उम्मीदों को करारा झटका दे सकते हैं।
वहीं, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 65 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद दिल्ली की पूरी टीम 121 रन पर ही सिमट गई। यह दिल्ली की 13 मैचों में छठी हार रही। उनके नाम 6 जीत और एक बेनतीजा मुकाबले के साथ 13 अंक ही हो सके, जिससे अब वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। बता दें, मुंबई इंडियंस को सीजन की 13वें मुकाबले में 8वीं जीत मिली और टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई। अब मुंबई के पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच जीतना होगा, और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि RCB और गुजरात टाइटंस अपने बचे हुए मैच हार जाएं।
साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला बोला
IPL 2025 के इस सीजन में गुजरात के साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 617 रन बनाकर खुद को टॉप स्कोरर के रूप में स्थापित कर लिया है। उनके ठीक पीछे शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 601 रन बनाए हैं। वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ 73 रनों की शानदार पारी खेलकर टूर्नामेंट में अपनी रन संख्या 583 तक पहुंचा दी है और वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में भी गुजरात का दबदबा कायम है। टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अब तक 21 विकेट चटका चुके हैं और टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने भी बराबर 21 विकेट झटके हैं, जिससे यह दौड़ बेहद रोमांचक हो गई है। मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 19 विकेट हासिल किए हैं और तीसरे स्थान पर हैं।
छक्कों की बात करें तो लखनऊ के निकोलस पूरन अब तक इस टूर्नामेंट में 12 मैचों में 35 छक्के जड़ चुके हैं और वे टॉप सिक्स हिटर बन गए हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव 30 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 28 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। यह आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि इस सीजन में बल्लेबाजों ने किस कदर आक्रामक खेल दिखाया है।