WTC फाइनल की तैयारी में लगा IPL को झटका, प्लेऑफ से पहले टूटी टीमों की रीढ़; साउथ अफ्रीका के 8 स्टार खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले 26 मई तक लौटेंगे अपने देश!

You are currently viewing WTC फाइनल की तैयारी में लगा IPL को झटका, प्लेऑफ से पहले टूटी टीमों की रीढ़; साउथ अफ्रीका के 8 स्टार खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले 26 मई तक लौटेंगे अपने देश!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

IPL 2025 में जब टीमें प्लेऑफ की तैयारियों में जुटी हैं, ऐसे वक्त में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला सामने आया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम में शामिल अपने 8 खिलाड़ियों को 26 मई तक IPL छोड़कर वापस लौटने का आदेश दिया है। इसका सीधा असर उन टीमों पर पड़ेगा, जो अभी पॉइंट टेबल की टॉप पोजीशनों पर हैं और खिताबी दौड़ में आगे बढ़ रही हैं।

बता दें, IPL 2025 फिर से 17 मई से शुरू हो रहा है, और 29 मई से प्लेऑफ का दौर शुरू होगा, जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में ये 8 खिलाड़ी प्लेऑफ से ठीक पहले टूर्नामेंट छोड़ देंगे, जिससे उनकी टीमों को संतुलन बिगड़ने का डर सता रहा है। खासकर गुजरात, बेंगलुरु, पंजाब और मुंबई जैसी टॉप टीमों को यह नुकसान सीधे उनके टाइटल चांस पर असर डाल सकता है।

दरअसल, इन खिलाड़ियों में गुजरात टाइटंस के कगिसो रबाडा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लुंगी एनगिडी, पंजाब किंग्स के मार्को यानसन, मुंबई इंडियंस के कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन, लखनऊ सुपर जायंट्स से एडेन मार्करम, दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स और सनराइजर्स हैदराबाद के व्यान मुल्डर शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 30 मई को इंग्लैंड रवाना होना है, जहां वे 3 से 6 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे, और फिर 11 जून को लॉर्ड्स में WTC फाइनल खेला जाएगा।

वहीं, BCCI और CSA के बीच इस मुद्दे पर बातचीत जारी है। CSA के क्रिकेट निदेशक एनोक न्वे ने पुष्टि की है कि BCCI के साथ पहले से सहमति बनी थी कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी 26 मई तक वापस लौटेंगे। वहीं, कोच शुक्री कॉनराड ने भी कहा कि अभी तक उनकी ओर से कुछ नहीं बदला है और वो तय कार्यक्रम पर अडिग हैं। CSA का यह फैसला इस दृष्टिकोण से लिया गया है कि खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे अहम मुकाबले से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने का समय मिल सके। इस समय IPL में साउथ अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, लेकिन इनमें से केवल 8 को राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए बुलाया गया है।

बता दें कि IPL को 9 मई को भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था, और अब 17 मई से इसे फिर शुरू किया जा रहा है। बचे हुए 13 लीग मैच 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे। लेकिन प्लेऑफ से ठीक पहले इतने अहम खिलाड़ियों का जाना, IPL की रोमांचक रफ्तार में हल्का ब्रेक डाल सकता है।

Leave a Reply