जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत-पाक सीमा पर बीते सप्ताह चले तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। आज मंगलवार, 13 मई को श्रीनगर एयरपोर्ट पर दोपहर 12:49 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग के साथ 6 दिन बाद एयर ऑपरेशन दोबारा शुरू हो गया है। गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के चलते 7 मई से श्रीनगर समेत कई संवेदनशील एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़, अमृतसर और श्रीनगर जाने वाली कई फ्लाइट्स बीते कुछ दिनों में लगातार रद्द होती रहीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि सुरक्षा कारणों से फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव संभव है।
8 शहरों के लिए फ्लाइट्स पूरी तरह रद्द
एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे बॉर्डर एरिया वाले 8 शहरों में अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी थीं। यही नहीं, सोमवार देर रात राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन एक्टिविटी देखी गई, जिसके बाद इंडिगो ने भी 6 शहरों – जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट – की सभी उड़ानें रोक दी थीं।
AAI ने जारी की राहत भरी जानकारी
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि अब 32 एयरपोर्ट्स फ्लाइट ऑपरेशन्स के लिए दोबारा खोल दिए गए हैं। AAI ने यात्रियों से अपील की कि वे अपने फ्लाइट स्टेटस के लिए संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर जानकारी लें क्योंकि अभी भी कई फ्लाइट्स या तो रिशेड्यूल हो रही हैं या रद्द की जा रही हैं।
तीन दिनों में रद्द हुईं 500 से ज्यादा फ्लाइट्स
इस तनावपूर्ण स्थिति के चलते पिछले तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। हालांकि एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया, लेकिन हज़ारों यात्रियों को ट्रैवल प्लान्स में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
10 मई को सीजफायर, 11 मई से ट्रेन सेवाएं बहाल
10 मई की शाम को भारत और पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर सीजफायर (संघर्षविराम) की घोषणा की, जिसके बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे। 11 मई को राजस्थान में 27 रद्द ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी हुआ, वहीं पंजाब के फिरोजपुर ज़ोन में 8 ट्रेनों को दोबारा शुरू किया गया।
गुजरात से राजस्थान की जो नाइट ट्रेन्स 10 मई से बंद थीं, वो अब फिर से शुरू हो गई हैं। साथ ही गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज बड़ा फैसला आने की संभावना है।