जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों एक वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं, जिसमें वह बुरी तरह रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें बाबिल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, शनाया कपूर, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह जैसे नामों का भी जिक्र किया है। बाबिल वीडियो में कहते हैं, “बॉलीवुड सबसे फेक इंडस्ट्री है, बहुत रूड है।” वह कहते हैं कि उनके पास बहुत कुछ कहने और दिखाने को है लेकिन सिस्टम उन्हें रोक रहा है।
इस वीडियो के सामने आने के कुछ समय बाद ही बाबिल खान का इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया गया और वीडियो डिलीट कर दिए गए, लेकिन तब तक वो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे। वीडियो में बाबिल की हालत देखकर कई यूजर्स ने चिंता जाहिर की और कहा कि कहीं ये उनका “सुसाइड नोट” तो नहीं है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बाबिल खान के परिवार और उनकी टीम ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है। स्टेटमेंट में कहा गया, “बाबिल हमेशा मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करते हैं। यह उनका एक बुरा दिन था। उन्हें भी बाकी लोगों की तरह भावनाएं व्यक्त करने का हक है। वो अब सेफ हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे।” इसके साथ ही कहा गया कि बाबिल ने किसी भी अभिनेता के लिए अपशब्द नहीं कहे बल्कि वह उनकी तारीफ कर रहे थे।
बाबिल इससे पहले भी ट्रोलिंग और मानसिक दबावों को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था।