शिवपुरी में निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत गिरी, चार मजदूर घायल; पाइप स्लिप होने से हुआ हादसा!

You are currently viewing शिवपुरी में निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत गिरी, चार मजदूर घायल; पाइप स्लिप होने से हुआ हादसा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

शिवपुरी शहर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया जब कोतवाली थाना क्षेत्र के थीम रोड स्थित ठकुरपुरा में निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय छत डालने का काम चल रहा था, जिस दौरान चार मजदूर मलवे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

घायलों की पहचान सब सिंह कृष्ण पटेलिया (42) मुड़ेरी बदरवास, राकेश पटेलिया नगदा गुना, कोक सिंह रूप सिंह पटेलिया आगरा बदरवास, और पप्पू पटेलिया के रूप में हुई है। ये सभी मजदूर छत डालने का कार्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब छत डाली जा चुकी थी, तभी मॉल की तीसरी मंजिल के सपोर्टिंग पाइप अचानक स्लिप हो गए और पूरी छत नीचे आ गिरी।

निर्माण कार्य महेंद्र गोयल द्वारा कराया जा रहा था और ठेकेदारी की जिम्मेदारी दीपक गुप्ता के पास थी। गुप्ता का कहना है कि निर्माण में पूरी सावधानी बरती जा रही थी और लकड़ी की जगह मजबूत लोहे के पाइप का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन तकनीकी खामी या अचानक वजन बढ़ने से पाइप स्लिप हो गए।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और तकनीकी व प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही की जांच की जा रही है।

Leave a Reply