जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। वीडियो में आतंकवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के वार्ड 58 स्थित बड़वाली चौकी का है, जहां शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी द्वारा पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह प्रदर्शन हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयोजित किया गया था, जिसमें इंदौर के सुशील नथानियल की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने बुधवार को बड़वाली चौकी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो की जांच और सत्यापन शुरू कर दिया है। आरोप है कि जब पार्षद अनवर कादरी ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ बोलना शुरू किया, तभी कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा दिए, जिससे माहौल गरमा गया। खास बात यह रही कि उस वक्त बड़ी संख्या में मुस्लिम महिला-पुरुष और बच्चे मौजूद थे।
हालांकि पार्षद अनवर कादरी ने वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताया है। उन्होंने दावा किया कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश है, ताकि माहौल खराब किया जा सके। लेकिन, इस घटना ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। पार्षद कादरी पर पहले से ही जिलाबदर सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, और अब इस नई घटना ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को हवा दे दी है।
प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच में जुट गया है। पुतला दहन कार्यक्रम के असली वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वास्तव में लगे या वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।