शाजापुर में बस में लगी भीषण आग: 50 यात्री बाल-बाल बचे, 1 झुलसा; वायरिंग फाल्ट से हुआ हादसा!

You are currently viewing शाजापुर में बस में लगी भीषण आग: 50 यात्री बाल-बाल बचे, 1 झुलसा; वायरिंग फाल्ट से हुआ हादसा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

शाजापुर में रविवार दोपहर एक खौ़फनाक घटना घटी, जब आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई। इस घटना ने न केवल यात्रियों की जान को खतरे में डाला, बल्कि यह घटना पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर देने वाली थी। जानकारी के अनुसार, बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जो शाजापुर के सनकोटा पेट्रोल पंप के पास स्थित ढाबे पर चाय और नाश्ते के लिए रुके थे। जैसे ही यात्री ढाबे पर उतरकर आराम कर रहे थे, कुछ ही समय में बस से आग की लपटें उठने लगीं, और देखते ही देखते बस में आग ने विकराल रूप ले लिया।

घटना के वक्त एक यात्री सो रहा था, लेकिन सौभाग्य से वह समय रहते बस से बाहर निकलने में सफल रहा, हालांकि उसे मामूली रूप से झुलसने की सूचना है। बस और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग को काबू पाना बेहद मुश्किल था। जैसे ही पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना मिली, तीन फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

तराना थाना के टीआई टीएस दालोदिया ने बताया कि इस घटना में आग लगने का कारण बस की वायरिंग फाल्ट था। बस कानपुर से सूरत जा रही थी, और इस दौरान शाजापुर से 5 किलोमीटर दूर ढाबे पर बस खड़ी हुई थी। घटना में इकबाल नामक एक व्यक्ति झुलसने की सूचना है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना के तुरंत बाद शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी थाना पुलिस और उज्जैन जिले की तराना थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अपनी तत्परता से आग पर काबू पाने में मदद की और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Leave a Reply