जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित द्रोणांचल परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना की वीरता, अनुशासन और अदम्य साहस को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सेना को परमात्मा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है, जो किसी भी अव्यवस्था को सुव्यवस्था में बदलने की शक्ति रखती है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और स्पष्ट शब्दों में कहा कि धर्म के नाम पर अधर्म करने वालों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कठोर दंड दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश की जनता को हमेशा से सेना पर अटूट विश्वास रहा है। हमारे सैनिक असंभव को संभव कर दिखाते हैं और किसी भी परिस्थिति में अपने शौर्य से दुश्मनों के लिए काल, विकराल और महाकाल बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि सेना के जवान हमारे लिए स्वर्ग का निर्माण करते हैं, यही कारण है कि सेना को राष्ट्र का गौरव कहा जाता है।
लाइट एंड साउंड शो के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस शो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि शो में पाषाण युग से लेकर आधुनिक भारत तक के गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया गया है। भोपाल का समृद्ध इतिहास भी इसमें खूबसूरती से समाहित किया गया है। यह शो हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आम जनता के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह शो युवाओं को सेना के अद्भुत शौर्य और बलिदान से परिचित कराएगा और उन्हें प्रेरित करेगा। उन्होंने सेना के इस प्रयास को पर्यटन विभाग के प्रयासों से भी बढ़कर बताते हुए इसे राजधानी के लिए गौरव का क्षण बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेना द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि “निरामया” वेलनेस सेंटर में शिरोधारा, पंचकर्म, हाइड्रो थैरेपी और ओजोन थैरेपी जैसी उच्च गुणवत्ता वाली प्राकृतिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य सरकार इस दिशा में सेना को हर संभव सहयोग देगी।
कार्यक्रम में आयुष, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, संगठन पदाधिकारी महेंद्र सिंह, रविंद्र यति सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना भी उपस्थित रहे।
21वीं कोर हेड क्वार्टर के लेफ्टिनेंट जनरल प्रीतपाल सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की राष्ट्रीय सुरक्षा और सैनिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पूर्व सैनिकों और सेना के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। भोपाल में सेना के कार्यालयों और रहवासी क्षेत्रों के लिए लंबित सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई है, जिससे अब लालघाटी क्षेत्र से अन्य इलाकों का संपर्क बेहतर हुआ है।
लेफ्टिनेंट जनरल प्रीतपाल सिंह ने कहा कि चाहे मैराथन का आयोजन हो या लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत, मुख्यमंत्री की सक्रियता और सेना के प्रति सम्मान से ही ये गतिविधियां संभव हो सकी हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में हो रही यह प्रगति सेना को और अधिक सशक्त बनाएगी और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सेना, पुलिस और नागरिकों की संयुक्त भूमिका और भी सशक्त होगी।