जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर स्थित “होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस” में पुलिस ने छापा मारकर नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से लाई गई कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार किया। यह पूरा रैकेट नेपाल की युवती अनीता सुनार द्वारा संचालित किया जा रहा था, जबकि होटल मैनेजर दीपक वर्मा लड़कियों की सप्लाई के लिए एजेंट्स से संपर्क में था। हालांकि, रैकेट का मास्टरमाइंड दीपक वर्मा अब तक फरार है, लेकिन गिरफ्तार की गई लड़कियों और संचालिका से हुई पूछताछ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
रेड की प्लानिंग, कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस
ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि होटल में अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। इस सूचना की पुष्टि के लिए सीएसपी हीना खान, इंस्पेक्टर प्रीति भार्गव और दीप्ति तोमर ने रात 2:22 बजे पुलिस टीम के साथ छापा मारने की योजना बनाई। प्रधान आरक्षक मानसिंह को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया। रिसेप्शन पर बैठी नेपाली युवती अनीता सुनार ने पुलिसकर्मी को “माल” का ऑफर दिया और 1000 रुपए चार्ज लेकर लड़कियों की तस्वीरों का एलबम दिखाया।
जैसे ही बुकिंग फाइनल हुई, आरक्षक ने इशारा किया और बाहर मौजूद पुलिस टीम ने होटल में दबिश दे दी। रेड के दौरान दो कमरों में दो युवक दो कॉल गर्ल्स के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए गए। वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।
700 रुपए में देह व्यापार, बाकी पैसा होटल वालों की जेब में
पूछताछ में पता चला कि इस रैकेट के तहत हर ग्राहक के बदले एक कॉल गर्ल को सिर्फ 700 रुपए दिए जाते थे। जो राशि 700 रुपए से अधिक होती, वह होटल प्रबंधन और एजेंट्स के बीच बँटती थी। 19 से 24 साल की लड़कियों की मांग ज्यादा थी और उनकी कीमत 1000 से 3000 रुपए तक वसूली जाती थी। उम्र जितनी कम, रेट उतना ज्यादा – यही इस रैकेट का बिजनेस मॉडल था।
दो देशों के सात शहरों से लाई गईं लड़कियां
पुलिस ने होटल से नेपाल, चंडीगढ़, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, कोलकाता, मेरठ और सहारनपुर की रहने वाली सात कॉल गर्ल्स और एक संचालिका को पकड़ा है। सभी लड़कियों की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें पहले दिल्ली बुलाया गया था, वहां से ग्वालियर लाया गया, और यहीं होटल में डील कराई जाती थी।
गिरफ्तार आरोपी और फरार मैनेजर
रेड के दौरान पुलिस ने नेपाली संचालिका अनीता सुनार, ग्राहक नितिन उर्फ नीरज वर्मा (निवासी न्यू विवेक नगर) और सौरभ वर्मा (निवासी इंद्रमणि नगर) को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, मुख्य आरोपी होटल मैनेजर दीपक वर्मा अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद
ग्वालियर विश्वविद्यालय थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि होटल से पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि होटल मैनेजर ने किस एजेंट के माध्यम से लड़कियों को बुलवाया था और क्या इस गिरोह का संबंध किसी बड़े अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से है।