जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
ग्वालियर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक कथावाचक की बेरहमी से हत्या कर शव को जीप सहित नहर में फेंक दिया गया। यह घटना 7 मार्च को सामने आई जब डबरा स्थित करहिया नहर से कथावाचक गर्गाचार्य शास्त्री का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की गहन पड़ताल के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है—गर्गाचार्य शास्त्री की हत्या उनके साले की शादी की वजह से हुई थी।
बदला लेने के लिए रची गई साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि इटायल निवासी कमलकिशोर रावत की बेटी ने कथावाचक गर्गाचार्य शास्त्री के साले कुलदीप शर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था। इस शादी से रावत परिवार नाराज था और उन्हें शक था कि यह विवाह कथावाचक की शह पर ही हुआ है। इसी संदेह और नाराजगी के चलते उन्होंने गर्गाचार्य को ठिकाने लगाने की साजिश रची।
हत्या की साजिश ऐसे रची गई
घातक साजिश के तहत, आरोपियों ने 6 मार्च को डबरा-ग्वालियर हाईवे पर राजपूत होटल के पास कथावाचक की स्कूटी को बोलेरो से टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि गर्गाचार्य शास्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन, अपराधियों का मकसद सिर्फ हत्या नहीं था, बल्कि इसे एक हादसे की शक्ल देना था। उन्होंने हत्या को छिपाने के लिए शव समेत बोलेरो को करहिया नहर में धकेल दिया, ताकि सबूत नष्ट हो जाएं और मामला दुर्घटना लगे।
हत्या में शामिल लोग
थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि पुलिस ने बोलेरो चालक नीतेश रावत को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हत्या की इस खौफनाक साजिश में शामिल अन्य 6 आरोपी—सूरज, कमलकिशोर, रामनिवास, प्रहलाद, बंटी और सत्येंद्र अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
जब 7 मार्च को करहिया नहर से कथावाचक का शव बरामद हुआ, तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। जांच में सामने आया कि जिस बोलेरो से स्कूटी को टक्कर मारी गई थी, उसे जानबूझकर नहर में गिराया गया था, ताकि सबूत मिट जाएं। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो सभी तार रावत परिवार की नाराजगी और बदले की भावना से जुड़ते चले गए।
पुलिस ने इस हत्या को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की, जिसमें पूरी सच्चाई सामने आ गई। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।