टीम इंडिया ने रचा इतिहास! 9 महीने में दूसरा ICC खिताब, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा; जडेजा के चौके से भारत विजयी

You are currently viewing टीम इंडिया ने रचा इतिहास! 9 महीने में दूसरा ICC खिताब, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा; जडेजा के चौके से भारत विजयी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में करोड़ों भारतीय फैंस की धड़कनों के बीच टीम इंडिया ने एक और शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली। 252 रनों के लक्ष्य को भारत ने 49वें ओवर में हासिल कर लिया, और इसके साथ ही स्टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराने लगा, हर ओर ‘चैंपियन-चैंपियन’ की गूंज सुनाई देने लगी।

टीम इंडिया की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 76 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत की जीत की मजबूत नींव रखी। उनके बाद श्रेयस अय्यर (48), केएल राहुल (नाबाद 34) और अक्षर पटेल (29) ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कहर बरपाया, जब एक के बाद एक रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को चलता कर भारत के लिए जीत की राह आसान बना दी। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (63 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी टीम 251 रनों पर ही सिमट गई।

जब टीम इंडिया जीत के बिल्कुल करीब थी, तब भारतीय फैंस की नजरें स्कोरबोर्ड पर टिक गईं। 49वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने विलियम ओरूर्क की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी! जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई, पूरा स्टेडियम भारत माता की जय और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारों से गूंज उठा।

टीम इंडिया की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि रोहित शर्मा ने 9 महीने के अंदर भारत को दूसरा ICC खिताब दिलाया है। इससे पहले उन्होंने 29 जून 2024 को भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था, और अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत के हर कोने में जश्न का माहौल है। मुंबई से लेकर दिल्ली, कोलकाता से लेकर चेन्नई तक सड़कों पर पटाखे फूट रहे हैं, लोग नाच-गाने में डूबे हैं और सोशल मीडिया पर हर तरफ #ChampionsIndia #RohitSharma #Jadeja ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply