गुजरात के नवसारी में डेढ़ लाख महिलाओं के बीच पीएम मोदी ने किया संवाद, देश में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली पीएम की सुरक्षा; बोले – “मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं”

You are currently viewing गुजरात के नवसारी में डेढ़ लाख महिलाओं के बीच पीएम मोदी ने किया संवाद, देश में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली पीएम की सुरक्षा; बोले – “मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी में ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने डेढ़ लाख “लखपति दीदियों” से संवाद कर उनके उज्जवल भविष्य की नई संभावनाओं को रेखांकित किया। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री ने खुली जीप में रोड शो किया, जहां हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

“मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं” – पीएम मोदी

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के प्रति अपने सम्मान को जाहिर करते हुए कहा, “मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं, क्योंकि मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद जमा है।” उन्होंने कहा कि यह आशीर्वाद निरंतर बढ़ता जा रहा है, जो उन्हें और अधिक ऊर्जा और प्रेरणा देता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर तीन तलाक कानून लागू करने तक की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को बराबरी के अधिकार मिले, जबकि तीन तलाक कानून ने लाखों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई।

इसके साथ ही उन्होंने कामकाजी महिलाओं को दी जाने वाली मातृत्व छुट्टी को 12 हफ्तों से बढ़ाकर 26 हफ्ते करने की भी बात कही, जिससे वे अपने मातृत्व दायित्वों को और अच्छे से निभा सकें।

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर भारतीय महिलाओं की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आज देश की महिलाएं कृषि से लेकर खेल, सुरक्षा से लेकर विज्ञान तक, हर क्षेत्र में नया इतिहास रच रही हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात की लाखों महिलाएं दूध उत्पादन में क्रांति ला रही हैं और सरकार द्वारा डेयरी का पैसा सीधे महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है।

इस कार्यक्रम की एक खास बात यह भी रही कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई। ऐसा देश में पहली बार हुआ है। पीएम की सुरक्षा में 2,165 महिला कांस्टेबल, 187 महिला इंस्पेक्टर, 61 महिला सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी और 5 एडीजी शामिल रहीं। वहीं, इससे पहले महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने एक अनोखी पहल करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं को सौंपा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इससे पहले भी 2020 में महिला अचीवर्स ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला था।

Leave a Reply