जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में खुशियों की बहार आई, जब उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने अमानत बंसल के साथ दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद पैलेस में यह भव्य विवाह संपन्न हुआ, जहां राजनीति और उद्योग जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की।
कार्तिकेय और अमानत के विवाह समारोह के लिए उम्मेद पैलेस को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया। जैसे ही बारात निकली, ढोल-नगाड़ों की गूंज से माहौल संगीतमय हो गया। शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने न केवल पूरे दिल से मेहमानों का स्वागत किया, बल्कि खुद भी इस खुशी के पल में झूमते नजर आए।
बारात में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ शिरकत की और जमकर डांस किया। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज नेता इस शाही शादी के गवाह बने। बता दें, जैसे ही विवाह की मंगल बेला आई, उम्मेद पैलेस का माहौल शुभ मंत्रोच्चार और वैदिक रस्मों से गूंज उठा। कार्तिकेय और अमानत ने अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान परिवारजन और अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
वहीं, विवाह की खुशियों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने बेटे कार्तिकेय और बहु अमानत को पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। जी हाँ शिवराज सिंह चौहान ने कार्तिकेय और अमानत को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया। उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रहे, इसलिए दोनों बच्चों ने अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य मंगल अवसरों पर पौधरोपण का संकल्प लिया है।
इस खुशी के मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्तिकेय और अमानत की शादी का फोटो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखी। शिवराज ने लिखा, “आज का दिन मेरे और धर्मपत्नी साधना के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली और हर्षोल्लास से भरा है। मेरे हृदय में गर्व और आत्मीयता के भाव उमड़ रहे हैं, मेरे बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है। जोधपुर में आत्मीय स्वजनों की मंगल उपस्थिति में हमारी सनातन परंपराओं के अनुरूप पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ जिसमें पंचाग पीठस देवताओं की पूजन, गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, षोडश मातृका पूजन एवं नवग्रह पूजन किया गया। इस अवसर पर मंगलाष्टक के साथ अपने पूर्वजों और गोत्र के देवताओं का स्मरण किया। पाणिग्रहण के उपरांत आवाहित देवताओं का हवन हुआ। साथ ही धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष और सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए पवित्र अग्नि की परिक्रमा की।”
उन्होंने आगे लिखा, “आज बंसल परिवार और चौहान परिवार केवल एक बंधन में नहीं बंधे, बल्कि नर्मदा की धारा की भाँति एक नई यात्रा पर चल पड़े हैं। जिस प्रकार नर्मदा मैया अपनी पावन धाराओं से धरती को उर्वर बनाती हैं, जीवन को संजीवनी देती हैं, उसी प्रकार मैं प्रार्थना करता हूँ कि वे कार्तिकेय और अमानत के दांपत्य जीवन को पुण्य, प्रेम और समृद्धि से सींचें। मैं अपने पूर्वजों, परमपिता ब्रह्म, भगवान विष्णु और महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि कार्तिकेय और अमानत का यह नया जीवन मंगलमय हो, सुखमय हो, दिव्य हो। नव दंपति के जीवन में वैवाहिक सुख, स्नेह और सौभाग्य की अविरल धारा बहती रहे; यही प्रार्थना बारंबार है।”
इसी के साथ कार्तिकेय और अमानत के विवाह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और देशभर से लोग शिवराज सिंह चौहान को शुभकामनाएं और बधाइयां भेज रहे हैं।
कार्तिकेय की जीवनसंगिनी अमानत बंसल कौन हैं?
कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत बंसल, मशहूर कंपनी लिबर्टी शू के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। अमानत का परिवार मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर का निवासी है। वे न केवल एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार से आती हैं, बल्कि शिक्षा और व्यक्तित्व में भी बेहद प्रभावशाली हैं।