भोपाल बना जल क्रीड़ा का केंद्र: 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज, CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन; 25 राज्यों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

You are currently viewing भोपाल बना जल क्रीड़ा का केंद्र: 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज, CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन; 25 राज्यों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल इन दिनों रोमांच और जल क्रीड़ा के अद्भुत नजारों का गवाह बन रहा है। 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ बड़े तालाब में हुआ, जिसमें 3 से 7 मार्च तक 25 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी अपनी दमखम दिखाएंगे। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।

इस चैंपियनशिप में रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम जैसी जल क्रीड़ाओं की शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इस चैंपियनशिप में 25  राज्यों से लगभग 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें रोइंग के कुल 14 इवेंट होंगे। यह चैंपियनशिप देश के शीर्ष रोवर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी। इससे पहले सोमवार को खिलाड़ियों ने बड़े तालाब में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जिससे खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बता दें, प्रतियोगिता का रोमांच शहरभर में महसूस किया जा सकेगा, क्योंकि बोट क्लब और शहर के प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने दिया बड़ा बयान!

खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश अब वाटर स्पोर्ट्स में देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब खेलों के लिए मात्र 6 करोड़ रुपए का बजट था, जो अब बढ़कर 600 करोड़ रुपए हो गया है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की हर विधानसभा में कम से कम एक खेल परिसर जरूर बनाया जाए।

14 इवेंट्स में होगा दमदार मुकाबला!

रोइंग की सीनियर और पैरा कैटेगरी में कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो 2000 मीटर की दूरी पर होंगी। बता दें, 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष, सीनियर महिला और पैरा रोइंग की विभिन्न स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी। सभी प्रतियोगिताएँ 2000 मीटर की दूरी पर होंगी। सीनियर पुरुष वर्ग में सिंगल स्कल्स (M1X), डबल स्कल्स (M2X), कॉक्सलेस पेयर्स (M2-), कॉक्सलेस फोर्स (M4-), लाइटवेट मेन डबल स्कल्स (LM2X), ओपन डबल स्कल्स (M2X – सिविलियन), कॉक्सलेस फोर्स (M4- – सिविलियन), क्वाड्रपल स्कल्स (M4X) और कॉक्स्ड ईट्स (M8+) शामिल हैं।

वहीं, सीनियर महिला वर्ग में विभिन्न प्रकार की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सिंगल स्कल्स (W1X), डबल स्कल्स (W2X), कॉक्सलेस पेयर्स (W2-), कॉक्सलेस फोर्स (W4-), लाइटवेट वुमन डबल स्कल्स (LW2X), क्वाड्रपल स्कल्स (W4X) और कॉक्स्ड ईट्स (W8+) शामिल हैं। इसके अलावा, पैरा रोइंग में पैरा मेन सिंगल स्कल (PR3M1X) और पैरा वुमन सिंगल स्कल (PR3W1X) की प्रतियोगिताएं भी होंगी।

Leave a Reply